एंकर- प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर खाद्य संरक्षण एंव उपभोक्ता कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि जल्द ही प्याज की कीमत कम हो जाएगी। सरकार इसपर पूरी तरह से गंभीर है। आम लोगों को जल्द राहत देने के लिए बिस्कोमान द्वारा सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री भी की जा रही है। जल्दी ही बाजार में प्याज की कीमत भी कम हो जाएगी।
उपभोक्ता कल्याण मंत्री ने जमाखोरी की बात से इनकार करते हुए कहा कि पूरे बिहार में विभाग के द्वारा जांच कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्याज की किसी भी तरह से जमाखोरी नहीं हो रही है। हालांकि प्याज की कीमत बढ़ने के कारणों को लेकर मंत्री मदन सहनी ने स्पष्ट तौर पर कुछ कहने के बजाय गोलमोल ही जवाब दिया।