सोनो : अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 27 नवंबर 2019

सोनो : अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना


सोनो : बुधवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में चल रहे जनकल्याणकारी योजना एवं गरीबों के लिए मनेरगा मे अनियमितता को लेकर वासुदेव राय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। भाकपा माले कार्यकताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की। भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य बासुदेव राय ने इस दौरान मांग की कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को 200 दिन काम मिले, मजदूरों को प्रति दिन 500रूपये मिले। गरीबों को हक मिलना चाहिए और सही लोगों को राशन कार्ड में नाम जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिचौलियों व भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाए जाने की बात की। भूमिहीन लोगों को आवास के लिए जमीन मुहैया कराई जाने की बात की। जनवितरण दुकानदार द्वारा खाद्यान्न देने मे अनियमितता की भी बात कही। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की आड़ में जनवितरण दुकानदारों द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है। विकास के मुद्दे पर भी अनियमितता करने वाले संवेदकों पर कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, रतन तुरी, कैलाश मांझी, विनोद यादव, अर्जुन राय, दिनेश भुल्ला, पिंटू कुमार, सविता देवी, मंजु देवी, संजु देवी, संगीता देवी, मीना देवी, मुनकी देवी, वुधनी देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -