【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.1 पर बने शौचालय में कई दिनों से ताला लटक रहा है। परिणामतः ट्रेन पकड़ने के लिए गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को शौच व मूत्र त्याग करने में काफी परेशानी हो रही है।
जानकारी अनुसार, विभागीय आदेश पर गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटकॉर्म न. 1 पर कुछ महीने पूर्व शौचालय स्थापित किया गया। यात्री बताते हैं कि फूट ओवर ब्रीज के पास बने इस शौचालय को यात्रियों द्वारा उपयोग में नहीं लाया गया।
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले यात्रियों को शौच व मूत्र त्याग के लिए प्लेट फॉर्म के इर्द-गिर्द जाना पड़ता है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं व महिलाओं को शर्मसार होना पड़ रहा है। इसके बावजूद रेलवे अधिकारियों का मूकदर्शक बनना यात्रियों के मन में सवालिया निशान लगा रहे हैं।