गिद्धौर PHC में आशा मॉड्यूल 5,6,7 का सामूदायिक स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

गिद्धौर PHC में आशा मॉड्यूल 5,6,7 का सामूदायिक स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में 
आशा कार्यकर्ता का छ: दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आरंभ शुक्रवार को गिद्धौर पीएचसी में हुआ। सिविल सर्जन श्याम मोहन दास व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल के सभा भवन में मॉड्यूल 5, 6 एवं 7 का शुभारंभ किया।

मौके पर सिविल सर्जन श्री दास ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आशा एक जिम्मेदार कार्यकर्ता होते हैं। जो सीमित संसाधनों में स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। स्वास्थ्य का अधिकार उसके कार्य का अभिन्न हिस्सा होता है जिसमें  स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लोगों को भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान देना होता है। 

आशा को ट्रेनिंग देने पहुंचे डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर आनंद कुमार, मनोज कुमार सिंह, संजू कुमारी आदि ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुपोषण, सुरक्षित गर्भपात, नवजात शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर के बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं का कौशल विकास एवं क्षमतावर्धन करना है।

मौके पर सीएस श्याम मोहन दास, चिकित्सा पदधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी, डॉ. प्रियदर्शनी, बीपीएम निधि कुमार, डाटा ऑपरेटर संजीव कुमार, के अलावे आशा देवी, जुली कुमारी, रिन्कू कुमारी, रीना कुमारी, ममता कुमारी, सावित्री कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post Top Ad