बिहटा/पटना : बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। यहां रोज हर जिले से हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है।
ताजा मामला पटना से सटे बिहटा से है जंहा अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने नौबतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के पति संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है । दिनदहाड़े हुए हत्या के बाद बिहटा के कृष्णा नगर कॉलनी में हड़कंप मच गया और लोग सड़क पर आ गए. जिस कारण यहाँ का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है और इस इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।
आपको बताये कि घटनस्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार संजय और उनके साथी अपने घर के आगे बैठकर चाय पी रहे थे तभी बाइक सवार दो लोगो ने सामने से आकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वो वहीं गिर पड़े. घायल आस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने वह दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की छानबीन में जुट गई है। आक्रोशित लोगों ने बिहटा डोमिनिया पूल के पास पटना पाली मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की है। जिसको बाद पुलिस मामले को शांत करने में जुट गई है।