पटना [प्रियंका] :
शनिवार को पटना के राजकीय अतिथि गृह में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं रिपब्लिकन पार्टी का उद्घाटन करने पटना आया हूँ। अमित शाह से जब मेरी बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि सबकुछ सही हो जाएगा और हुआ भी। इतने दिनों से फडणवीस शांत थे, लेकिन वह अपना काम कर रहे थे। एनसीपी ने माना कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने पर महाराष्ट्र का ज़्यादा विकास होगा इसलिए एनसीपी के अजित पवार ने सही निर्णय लिया है। यह सरकार पांच सालों तक स्थिरता से चलेगी। देवेन्द्र फडणवीस ने शिवसेना के घमंड को चकनाचूर करने का काम किया है। पवार साहब से मेरा निवेदन है कि आप एनडीए में शामिल हो जाइए। भारत और महाराष्ट्र के लिए इसी में आपकी भलाई है।