महाराष्ट्र : सरकार न बन पाने पर संघ की शरण में पहुंचे फडणवीस, भागवत से की भेंट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 नवंबर 2019

महाराष्ट्र : सरकार न बन पाने पर संघ की शरण में पहुंचे फडणवीस, भागवत से की भेंट

नागपुर : महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ अब तक सरकार गठन न हो पाने से परेशान देवेंद्र फडणवीस अब संघ की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने मंगलवार देर रात संघ मुख्यालय में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगभग नौ बजकर 40 मिनट पर संघ के नागपुर स्थित रेशिमबाग मुख्यालय पहुंचे। खबर लिखे जाने तक संघ प्रमुख मोहन भागवत से उनकी भेंट चल रही थी।
इस बैठक को लेकर संघ और भाजपा के सूत्र अलग-अलग दावे कर रहे हैं। संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के साथ बातचीत सुलझाने के लिए देवेंद्र फडणवीस संघ से दखल करने का अनुरोध करने भागवत से मिलने पहुंचे हैं। शिवसेना भी चाहती है कि संघ मध्यस्थता कर दोनों दलों के बीच जारी गतिरोध दूर करे।
हाल हीह में शिवसेना के एक नेता ने भी मोहन भागवत को पत्र लिखकर नितिन गडकरी के जरिए बातचीत सुलझाने के लिए पहल करने का आग्रह किया था।
दूसरी तरफ भाजपा सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को हुई कोर कमेटी की मीटिंग में सरकार बनाने का पूरा फार्मूला तैयार हो गया है, और देवेंद्र फडणवीस इस फैसले को संघ प्रमुख को बताने और सरकार गठन के लिए उनका आशीर्वाद लेने गए हैं।

Post Top Ad -