स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने की प्रक्रिया समाप्त, गिद्धौर में जमा हुए 500 आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 नवंबर 2019

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने की प्रक्रिया समाप्त, गिद्धौर में जमा हुए 500 आवेदन

1000898411
PicsArt_11-06-04.38.44
गिद्धौर/जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
बिहार विधान पार्षद के द्विवार्षिक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए अंतिम तिथि को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपना नाम सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र जमा किया।

प्रखंड मास्टर ट्रेनर बच्चन कुमार ज्योति ने आवेदन पत्र जमा लिया। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा बिहार के आठों निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर 2019 को होगा। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आयोग द्वारा इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का कार्यक्रम जारी किया जायेगा। कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में तकरीबन 500 आवेदन जमा किये गए हैं। नाम जुड़ जाने के बाद मतदाता सूची में शामिल लोग एमएलसी चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट दे सकेंगे।
PicsArt_11-06-04.37.35
बता दें कि इस चुनाव में बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह गिद्धौर निवासी आनंद कौशल सिंह भी चुनाव लड़ेंगे।
PicsArt_10-12-10.36.41
बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष सह गिद्धौर प्रखंड प्रभारी राजीव कुमार बरनवाल के अथक सहयोग से 500 नए मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने के लिए आवेदन जमा किया।
PicsArt_11-06-04.37.08
इस दौरान प्रखंड कार्यालय में मौजूद बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार बरनवाल, गिद्धौर प्रखंड सचिव मंटू मंडल, गिद्धौर प्रखंड कोशाध्यक्ष प्रदीप रजक, मीडिया प्रभारी दयानंद साव, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत यादव, झाझा सचिव आर्यन बरनवाल, सक्रिय शिक्षक साथी कुमार परवेज, संतोष सिंह, रमन किशोर सिंह सहित कई शिक्षकों ने मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने में सहयोग किया।

Post Top Ad -