Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : NDRF की टीम ने प्राकृतिक आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण


गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') :-

शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में प्रखण्ड प्रमुख शम्भू प्रसाद केशरी की अध्यक्षता में एनडीआरएफ टीम ने प्रखंड कर्मियों को आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया।


आपदा से बचने के लिए 9वीं वाहिणी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मुख्य आ० संतोष कुमार मिश्रा ने कई प्रकार की जानकारी देते हुए गुर बतलाएं। वहीं एनडीआरएफ टीम ने भुकंप सुरक्षा , बाढ़ से बचाव की तकनीकी , सर्पदंश प्रबंधन ,अस्पताल पूर्व चिकित्सा तकनीकी आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी आपदा से बचाव के लिए भी प्रशिक्षण अतिआवश्यक है।


इस अवसर पर अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिन्हा, थानाध्यक्ष आशीष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार, साक्षरता समन्वयक रामनरेश यादव, आपदा निरिक्षक रंजीत कुमार, सहायक उपनिरिक्षक उपेन्द्र सिंह, जीवेश कुमार मिश्रा, आरक्षक नित्यानंद पाठक, अमित कुमार, विजय कुमार अनल, सहित प्रखण्ड के कर्मियों उपस्थित थे।