जमुई पुलिस की बड़ी सफलता, सिद्धू कोड़ा एवं करूणा दी दस्ते का अहम सदस्य हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 नवंबर 2019

जमुई पुलिस की बड़ी सफलता, सिद्धू कोड़ा एवं करूणा दी दस्ते का अहम सदस्य हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

चंद्रमंडीह/जमुई [बिधुरंजन उपाध्याय] :
मुंगेर डीआईजी मनु महाराज लाल आतंक को ध्वस्त करने में जुटे हुए है. मुंगेर  रेंज के जमुई, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, बांका में विशेष रूप से नक्सलियों एवं अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं अर्द्धसैनिक बलों के इस ऑपरेशन से नित्य डीआईजी मनु महाराज की पुलिस टीम को बड़ी सफलता भी हाथ लग रही है. जमुई पुलिस ने कुख्यात नक्सली सिद्धू कोड़ा एवं करुणा दी दस्ते का अहम सदस्य हिरालाल मुर्मू को गिरफ्तार किया है.
जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशु कुमार एवं जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन कर सक्रिय कुख्यात नक्सली सिद्धू कोड़ा, करुणा दी, पिंटू राणा एवं बुधन दा के दस्ते का सक्रिय हार्डकोर नक्सली सदस्य हीरालाल मुर्मू, पिता-लक्षमण मुर्मू, साकिन-सलैया, थाना-चंद्रमंडीह, जिला-जमुई को जमुई बाज़ार स्थित जनक सिंह कॉलोनी सर्वधारा चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हीरालाल माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है. इसके ऊपर जमुई जिला के विभिन्न थाना चंद्रमंडीह, झाझा एवं खैरा में नक्सल कांड दर्ज है.
बता दें कि सोमवार को भी जमुई अभियान एएसपी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ कोबरा 207 बटालियन एवं जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल ठाड़ी पच्चीसी एवं बांका जिला के बेलहर थाना के बघहसवा के जंगली पहाड़ी एरिया में ऑपरेशन चलाकर ठाड़ी गांव के पास नक्सली मंजय हेम्ब्रम, पिता-भोला हेम्ब्रम, साकिन-दोबटिया, थाना-बरहट, जिला-जमुई को 2 देशी कट्टा, 5 जिंदा गोली, 315 बोर का एवं 1 गोली का प्रकशन केप निकला हुआ और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी टीम
गिरफ्तारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशू कुमार, जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, नक्सल ऑपरेशन सेल जमुई, सी.आई.ए.ए.टी. एवं जमुई थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
वहीं अक्टूबर से नवम्बर महीने तक कि बात करें तो जमुई पुलिस टीम ने जिले के विभिन्न थानों चकाई, चंद्रमंडीह, सोनो, झाझा, लक्ष्मीपुर, बरहट, चरकापत्थर के जंगली इलाके से एक दर्जन से अधिक कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जबकि झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में बटिया घाटी लूटकांड का कुख्यात सरगना बीरेंद्र यादव सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
क्या कहते है मुंगेर डीआईजी मनु महाराज
इस सम्बंध में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने बताया की जमुई एसपी को नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है. नक्सलियों के खिलाफ सुदूरवर्ती जंगली इलाको में अर्धसैनिक बलों के साथ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा.

Post Top Ad -