लाल आतंक को ध्वस्त करने जमुई पहुंचे डीआईजी मनु महाराज, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 6 नवंबर 2019

लाल आतंक को ध्वस्त करने जमुई पहुंचे डीआईजी मनु महाराज, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जमुई [बिधुरंजन उपाध्याय] :
बुधवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज जमुई पहुंचे.इस दौरान जमुई एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु,अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशू कुमार,एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित जिले के पुलिस पदाधिकारियों समीक्षा बैठक में शामिल रहे.

डीआईजी मनु महाराज ने सभी केसों की बिदुवार समीक्षा कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया.डीआईजी ने अधिकारियों से नक्सलियों एवं अपराधियों की सूची मांगते हुए कहा कि इसमें कितने क्रिमिनलों और नक्सली की गिरफ्तारी हुई या प्रोसेस हुआ.जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है,उसकी सूची भेजी जाए.इसके साथ ही उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा.नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सभी को सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दिया
नक्सलियों के विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डीआईजी ने एसपी को अपने सूचना तंत्र को तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि नक्सली स्थानीय लोगों की मदद से ही किसी भी घटना को अंजाम देने में सफल रहते हैं.पुलिसिया सूचना तंत्र नक्सलियों के उन समर्थकों पर कड़ी नजर बनाए रखें और कोई भी हरकत दिखे तो उसे गिरफ्तार कर उससे कड़ी पूछताछ करें.एेसे में नक्सलियों का साथ देने वालों में भय होगा.इसके साथ ही जो नक्सली संगठन छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ देने की बात कही.

डीआईजी मनु महाराज ने कहा की क्राइम कंट्रोल,लॉ एवं ऑर्डर मेंटेनेंस के साथ-साथ पुलिस पब्लिक रिलेशन बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है.उन्होंने कहा कि आम पब्लिक पुलिस से जुड़े और अपनी समस्याओं को रखें.अगर किसी भी प्रकार की सूचना हो तो वे लोग थानाध्यक्ष,डीएसपी,एसपी से लेकर डीआईजी तक दें.ताकि पुलिस कार्रवाई कर सके.नक्सलियों एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

बैठक में जमुई एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु,अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशू कुमार,एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Post Top Ad