गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
लोक जनशक्ति पार्टी को संगठित करने तथा इसमें सक्रिय भूमिका का निर्वहन हेतु गिद्धौर प्रखण्ड के कोल्हुआ पञ्चायत अंतर्गत सिमेंरिया गांव निवासी सीताराम पासवान के पुत्र रविन्द्र कुमार पासवान को छात्र लोजपा का प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
श्री पासवान को मनोनित पत्र जिलाध्यक्ष हरेराम कुमार ने देते हुए सन्गठन को आंतरिक मजबूती प्रदान करने की बात कही।
इधर, रविन्द्र के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत होने पर छात्र प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। रविन्द्र ने बताया कि जमुई सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व व निर्देशन में लोजपा को सशक्त और विस्तरित करने को लेकर सभी कार्यकर्ता प्रयास रत हैं। प्रखण्ड अध्यक्ष का प्रभार देने के लिए उन्होंने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हए कहा कि सन्गठन के द्वारा दिये दायित्वों के निर्वहन में वो निष्ठापूर्वक समर्पित रहेंगे।
Social Plugin