सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखंडवासियों के लिए उपभोक्ता को खाद्यान्न अब पोश मशीन के द्वारा मिलेंगे। जनवितरण दुकानदार को पोश मशीन की प्रशिक्षण दिया गया। पोश मशीन से कालाबाजारी पर रोक लगाई जायेंगे। उपभोक्ता को राशन अब आसानी मिलेंगे। उपभोक्ता को पोश मशीन पर अंगुली रखेंगे तो अपने आप मशीन के माध्यम से सही उपभोक्ता की पहचान हो सकेगी जिससे वे स्वंय
राशन का उठाव करेंगे।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी ने कहा कि उपभोक्ता को दिसंबर माह 2019 से पोश मशीन के माध्यम से ही राशन उठाव कर सकते है। पोश मशीन प्रखंड के सभी दुकानदारों को उपलब्ध करा दी गई है।
Input - मदन शर्मा