लक्ष्मीनारायण महोत्सव में आमंत्रण के लिए गिद्धौर पहुंची शोभायात्रा, लगे जय श्री राम के नारे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 11 नवंबर 2019

लक्ष्मीनारायण महोत्सव में आमंत्रण के लिए गिद्धौर पहुंची शोभायात्रा, लगे जय श्री राम के नारे


गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
सोनो प्रखंड के महेश्वरी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को आयोजित होने वाले लक्ष्मीनारायण महोत्सव में शामिल होने के लिए न्योता देने आज महेश्वरी से मोटरसाइकिल पर निकले सैकड़ों युवाओं की टोली ने गिद्धौर पहुंच कर श्रद्धालुओं को न्योता दिया। यह टोली आज सुबह बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर महेश्वरी से निकलकर मांगोबंदर के रास्ते गिद्धौर पहुंचा।
शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों युवाओं ने जय श्री राम एवं जय लक्ष्मी नारायण के नारे लगाते हुए गिद्धौर में भ्रमण किया। रजौन, कोनिया, चरकापत्थर, होते हुए झुंडो, मांगोबंदर, धोबघट, गिद्धौर, झाझा, सोनो के रास्ते यह शोभायात्रा वापस महेश्वरी गांव पहुंचा।
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोनो के चरकापत्थर महेश्वरी में आयोजित होने वाले बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। पूजा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।

Post Top Ad -