जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
गुंटूर विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाले 35वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम में 34 एथलीट का चयन किया गया है. यह आयोजन 2 से 6 नवंबर तक होगा.
इस चैंपियनशिप के लिए चयनित बिहार के 34 सदस्यीय टीम में जमुई से 6 एथलीट को मौका दिया गया है. इनमें सुदामा कुमार यादव, रोहित सिंह, रौशन कुमार, अंजनी कुमारी, राजकुमार गुप्ता एवं टिंकू कुमार आर्या शामिल हैं.
जमुई के एथलीट को बिहार की टीम में शामिल किए जाने पर शिक्षिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता आर्या सिंह, राष्ट्रीय स्तर के एथलीट आशुतोष सिंह सूरज, हरेराम कुमार सिंह, राकेश सिंह तोमर, सुभाष कुमार सिंह, संजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
[File photo]