सिमुलतला डाक ने किया वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

सिमुलतला डाक ने किया वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

 गुरुवार को सिमुलतला पोस्ट ऑफिस द्वारा सिमुलतला शिव मंदिर प्रांगण में एक वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन कर आम लोगों एवं डाकघर के उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।


वित्तिय समावेशन शिविर के बैनर तले आयोजित शिविर की अध्यक्षता इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के प्रबंधक कुणाल कुमार द्वारा किया गया। श्री कुमार ने अपने सम्बोधन में बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से लोगों को रूबरू कराया, सबसे पहले उन्होंने बैंक खाता के प्रकार के बारे में जानकारी दी, फिर चेकबुक पैमेंट, एटीएम निकासी, मोबाईल बैंकिंग भरोशेमन्द डाकिया, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी,एवं बताया कि इंडिया पोस्ट पमेंट्स बैंक की कस्टमर केयर कुल 13 भाषाओं में जानकारी देती है, आप देश के किशी भी कोने रहकर इसका लाभ ले सकते हैं। सबसे खास थी कि साईबर क्राईम के माध्यम से आम लोगों की गाढ़ी कमाई की ठगी से सतर्कता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक से लोगों को जुड़ने एवं लेन देन करने की अपील किया।उक्त शिविर आयोजन में क्षेत्रीय अधिकारी महेंद्र दास,  पूर्व शाखा डाकपाल अशोक कुमार राय, शाखा डाकपाल संजय सिंह(मंगु सिंह) अभय कुमार तिवारी, हिमांशु रंजन, सुनील कुमार शशि, ईडीएमसी/ एमडी शशि भूषण सिंह, विकास कुमार, अतुल कृषि डाकघर कर्मचारी अरुण ठाकुर, पोस्टमेन जोहन टुड्डू सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर जानकारी लिया।

Post Top Ad -