मनोरंजन [अनूप नारायण] :-
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के डायनेमिक पीआरओ संजय भूषण पटियाला की शादी राजधानी पटना के बौद्ध भवन में एक भव्य समारोह के दौरान बिभा कुमारी के साथ संपन्न हो गई।
इस मौके पर मेगा स्टार रवि किशन, सुपर स्टार खेसारीलाल यादव समेत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकार और निर्माता–निर्देशकों ने संजय को शादी के लिए फोन कर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी।
वहीं, अभिनेता कुणाल सिंह, अली खान, भोजपुरिया काका अरूण सिंह, राजद विधायक संजय यादव, पंकज केसरी, तृषा खान, इंदू सोनाली, आइटम डांसर ग्लोरी मोहंता, पूर्व सांसद पप्पू यादव, विधायक संजीव चौरसिया, डॉ विजय राज सिंह, शैलेश कुमार सिंह, शैलेश राणा, मनोज राणा, वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण, अरविंद आनंद, धनंजय कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार, खुसबू उत्तम, किरण कांत वर्मा, प्रवीण कुमार ने शादी में शामिल होकर संजय को शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि रविवार की रात संजय भूषण पटियाला की शादी पहले बौद्ध और उसके बाद हिंदू रीति से हुई। इस दौरान उनकी फैमली के साथ–साथ पीआरओ रंजन सिन्हा, सर्वेश कश्यप, डिस्ट्रीब्यूटर शशि सिंह, संजय लालटेन व अन्य पारिवारिक मित्रों ने भी उन्हें वैवाहिक जीवन की बधाई दी और उनके लिए मंगलकामनाएं की। इस दौरान डांस फ्लोर पर भी खूब धमाल देखने को मिला। सबों ने मिलकर संजय की शादी को बेहद खास और यादगार बना दिया।
आपको बता दें कि इलाहाबाद से आने वाले संजय भूषण पटियाला भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद पीआरओ हैं। इन्होंने अब तक इंडस्ट्री में लगभग 250 से भी अधिक फिल्मों के लिए पीआर का काम किया है और इन दिनों कई फिल्में इनके हाथ हैं। इसके अलावा संजय रवी किशन, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू, अरविंद अकेला कल्लू, यश कुमार, राजकुमार आर पांडेय, रानी चटर्जी, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, काजल यादव, प्रियंका पंडित, गुंजन पंत, निशा दूबे, अजय दीक्षित, कृष्णा कुमार, रवी य़ादव, विनोद य़ादव, विजय गुप्ता, मनमोहन मिश्रा, अमरिश सिंह जैसे सेलिब्रिटी के पसर्नल पीआरओ भी हैं।