पटना [प्रियंका/सुशान्त] :
सोमवार को युवा शक्ति द्वारा पटना के पुस्तक मेला में आयोजित बिहार शिक्षा संवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन सम्मान समारोह में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
पप्पू यादव ने बिहार शिक्षा संवाद के लिए बेस्ट इवेंट मैनेजर का पुरस्कार विशाल कुमार को देते हुए कहा कि यह आयोजन काफी सफल रहा। बिहार के जमीनी प्रतिभा को सम्मान देना, बदलते बिहार के संकेत है।
विशाल कुमार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पटना पुस्तक मेला में आयोजित बिहार शिक्षा संवाद में 8 प्रोग्राम था, जिसमे कोई भी प्रतिभागी निःशुल्क भाग ले सकता था। कार्यक्रम के मुख्य टॉपिक साहित्य और बिहार, बिहार के राजनैतिक चक्र, आर्थिक विघटन, ई लिटरेसी, आपदा प्रबंधन, बिहार कला और संस्कृति आदि मुख्य थे जिनपर प्रतिभगियों को एक टॉपिक चुनकर उसपर बोलना था। मार्किंग के आधार पर सभी को सेलेक्ट कर पुरस्कार वितरण किया गया।
शाहरियार खान ने कहा कि समाज मे छिपे प्रतिभा को मंच देना एवं सम्मानित करना हमारा मुख्य लक्ष्य था, जिसमें हम सफल रहे हैं।
ईशा यादव ने कहा कि हमारे समाज मे प्रतिभा बहुत है, सरकार को पहल कर इनके कला को सम्मानित करना चाहिए।
इस मौके पर सुधांशू कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, शिवनाथ यादव, आनंद देव, गोलू, निशांत, रमनदीप यादव, अवनीत, संतोष एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।