【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
शुक्रवार को प्रखंड में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान एकादशी के रूप में पूरे हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ मनाया गया।
मान्यता है कि आषाढ़ माह के हरिशयनी एकादशी को भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन के लिए जाते हैं और देवोत्थान एकादशी के दिन योगनिद्रा से जागृत होते हैं।
सुबह सवेरे से ही बड़ी संख्या में महिलाओं तथा श्रद्घालुओं ने प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की।
संध्या में ईख को एक दूसरे पर आश्रित रखकर उसके नीचे दीपक जलाएं हुए भगवान विष्णु की आराधना कर मंगलकामनाएं की। वहीं कुछ लोगों ने निर्जला रहकर तथा कुछ लोगों ने फलाहार कर एकादशी का व्रत कर इस अनुष्ठान को मनाया।