गिद्धौर PHC का निरीक्षण करने पहुंचे सीएस, उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी लिया जायजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

गिद्धौर PHC का निरीक्षण करने पहुंचे सीएस, उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी लिया जायजा



गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') Edited by- Abhishek.:-

शुक्रवार को गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीएस श्याम मोहन दास ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल कर्मी सकते में आ गए। 

इस दौरान सीएस ने बारीकी से इमरजेंसी वार्ड, दवाई काउन्टर, व अस्पताल के सभी वार्ड के स्तिथि की उद्दतन जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम स्वरूप चौधरी से ली। इसके बाद सीएस ने अस्पताल कर्मियों के साथ एक अल्पावधि बैठक अयोजित कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

   वहीं gidhaur.com टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों में बने उपस्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली के बारे में पूछे जाने पर सीएस ने अस्पताल प्रभारी को इसकी रिपोर्ट तुरंत विभाग को देने का आदेश दिया। इस दौरान आयुष्मान भारत के तहत बनने वाला गोल्डन कार्ड निर्गत करने में तेजी लाने को लेकर भी मौखिक निर्देश दिया। इस मौके पर पीएचसी गिद्धौर के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Post Top Ad -