13 NOV 2019
मनोरंजन [अनूप नारायण] :
परिणय सूत्र में बंधे मुन्नी बदनाम हुई फेम बॉलीवुड गायक ऐशवर्य निगम व इंडियन आइडल फेम गायिका दीपाली सहाय. ऐश्वर्या बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं तथा एक रियलिटी शो जीतने के बाद बॉलीवुड में अपना मुकाम बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इंडियन आईडल से निकली पटना की दीपाली सहाय छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का दम भी दिखा चुकी है. तमिलनाडु कोयंबटूर में दोनों ने शादी रचाई है।इनके बीच लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी साल साथ में दोनों ने पहली बार छठ गीत गाया था. देश और विदेश में दोनों सैकड़ो स्टेज शो साथ कर चुके हैं.