अलीगंज : फसल कटाई दिवस का हुआ आयोजन, मौजूद रहे दर्जनों किसान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 November 2019

अलीगंज : फसल कटाई दिवस का हुआ आयोजन, मौजूद रहे दर्जनों किसान

अलीगंज : प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के बालाडीह गांव में सोमवार को पायोनियर कंपनी द्वारा धान फसल कटाई दिवस का आयोजन सेल्स प्रतिनिधि धीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें बेमिसाल धान 27पी 37 की कटाई किया गया और उसकी मापी के बाद वजन के अनुसार सब धान से अधिक पाया गया.

किसान शिशुपाल महतो एवं भोपाल महतो ने किसानों को फसल कटाई दिवस पर बताया कि और धान के उपेक्षित पायोनियर 27पी 37 की धान की बालि अधिक होती है. उसकी उपज 8 क्विंटल प्रति अधिक पाया गया.
सेल्स प्रतिनिधि ने किसानों को पायोनियर कंपनी के धान 27 पी 37 के बारे में विस्तृत जानकारियां देते हुए बताया कि पायोनियर कंपनी के धान की वैज्ञानिक तरीके से शोधा हुआ बीज देती है. यह किसानों को कम कीमत में अधिक उपज दिलाती है.

फसल कटाई दिवस पर आधा दर्जन किसानों की फसल काटकर किसानों की मौजूदगी में वजन कराया गया. मौके पर अरविंद कुमार, रविन्द्र महतो, युगेश्वर महतो, राणा यादव, राजो यादव, सिंघेश्वर महतो सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

Post Top Ad