- गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर प्रखण्ड के पांच घाटो से बालू उठाव का सरकारी निर्देश दे दिया गया है। ये आदेश फिलहाल 31 दिसम्बर तक ही लागू रहेगा।
बालू बंदी से जहां जमुई सहित प्रखण्ड के हर नदी बालू घाट से बालू उठाव नही होने के कारण गरीब लोग जिन्हें सरकारी योजनाओ में परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब आवास योजना, शौचालय, जैसे कल्याणकारी योजनाओं के लिए बालू उपभोक्ताओं इसमें पिसते रहे, उन्हें अब उन्हें राहत मिल रही है। बालू उपभोक्ता को सरकारी दरों पर बालू उपलब्ध हो रहा है। बालू के लिए मोटी रकम लगा लेने वाले आम लोगों को राहत मिलता दिख रहा है।
*- अनुमति के आड़ में गैर तरीके से हो रहा बालू उठाव-*
बालू के लिए टेंडर लिए जाने पर प्रखण्ड क्षेत्र के कुछ बालू घाट ऐसे हैं, जहां एक रॉयली भुगतान के आड़ में एक से अधिक बार बालू उठाव का कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा है। हालांकि प्रशाशन से सक्रियता से कई ऐसे ट्रैक्टर चालकों को चलान भी भरना पड़ा है।
*-एसपी ने दिया है कार्रवाई का आरोप -*
हालांकि बीते दिनों, गिद्धौर थाने में पहुंचे एसपी एनामुल हक मेंगनू ने बालू उठाव का चालान ससमय जांच करने, गैर तरीके से बालू उठाव पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दिया जा चुका है।
* इन पांच घाटो से बालू उठाव की अनुमति*
1). लोटन घाट, रतनपुर (गिद्धौर)
2). रतनपुर घाट, गिद्धौर
3). कलाली घाट, पतसंडा (गिद्धौर)
4). दुर्गा मंदिर, गिद्धौर
5). घनश्यामथान, कोल्हुआ (गिद्धौर)