गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') :-
प्रखंड के चार पंचायतों में दूसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को अंतिम दिन नामांकण की समय समाप्त हो गई। सबसे ज्यादा रतनपुर पंचयात से पैक्स चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं अंतिम दिन कार्यकारणी में विभिन्न पंचायतों से कुल 14 पर्चा दाखिल हुआ।
दूसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव में गिद्धौर प्रखण्ड से चार पंचायत में से मौरा पंचायत के लिए 3 अध्यक्ष, रतनपुर पंचायत से 7 अध्यक्ष, गंगरा पंचायत से 2 अध्यक्ष तथा पतसंडा पंचायत से 2 अध्यक्ष ने पर्चा दाखिल किया।
इधर, संबंधित पैक्स चुनाव को ले प्रत्याशियों में नामांकण को ले समर्थकों में काफी सरगर्मी देखी जा रही है।