गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क):-
शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में थानाध्यक्ष आशीष कुमार के देखरेख में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया।
उक्त जनता दरबार मे अंचलाधिकारी के प्रभार में भारती राज एवं अखिलेश कुमार सिन्हा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये जमीनी विवाद से जुड़े लगभग 10 मामलो में 06 मामलों का त्वरित निष्पादन कर जमीनी विवाद से जुड़े फरियादियों को उचित परामर्श दिया गया। उक्त जनता दरबार के मौके पर अंचलाधकारी के रूप में भारती राज एवं अखिलेश कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में जमीनी विवाद जुड़े मामले के नियंत्रण को लेकर थाना परिसर में सप्ताह के शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर विवादों को निपटाने की पहल की जाती है ताकि जमीनी विवाद से जुड़े मामलों को क्षेत्र में नियत्रित किया जा सके।
इस मौके पर जनता दरबार मे कई प्रसासनिक अधिकारी व दर्जनों फरियादी मौके पर मौजूद थे।
Social Plugin