सावधान ! जमुई सहित बिहार के इन जिलों पर मंडरा रहे हैं खतरे के काले बादल... - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

सावधान ! जमुई सहित बिहार के इन जिलों पर मंडरा रहे हैं खतरे के काले बादल...

सेंट्रल डेस्क/ अक्षय कुमार  :
बिहार के कई जिले इनदिनों बाढ़ की चपेट में हैं, वहीं एक बार फिर मौसम विभाग (पटना) ने अलर्ट जारी करते हुए बिहार के चार जिले जमुई, भागलपुर, मुंगेर और बांका में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दक्षिण बिहार के भागलपुर, बांका मुंगेर और जमुई जिले के कई हिस्से में अगले कुछ घंटों में भारी मेघगर्जन के साथ बारिश और फिर वज्रपात भी हो सकती है.मौसम विभाग के इस अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इधर आधा बिहार जलमग्न है ऊपर से मौसम विभाग की ये चेतावनी लोगों के दिल में चिंता पैदा करने के लिए काफी है.
बताते चलें कि पिछले दिनों बिहार के कुछ हिस्सों में लगातार हुई बारिश से कुछ जिले जलमग्न हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. राजधानी पटना में जलजमाव अभी भी हजारों लोगों की परेशानी का शबब बना है, लोग अपने घरों में भूखे-प्यासे फंसे हुए है. जिसके लिए लगातार सरकार एवं कई निजी संस्थानों की तरफ से राहत सामग्री भी बांटे जा रहे हैं.

Post Top Ad -