पटना : जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने गोला रोड में किया सड़क जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

पटना : जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने गोला रोड में किया सड़क जाम

पटना : बाढ़ के बाद जलजमाव से परेशान आक्रोशित लोगों ने गोला रोड के राम लखन चौक के पास सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम कर रहे आम लोगों का कहना है कि बारिश खत्म हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है, फिर भी उनके इलाके में जमे पानी को निकालने के लिए सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है।
इससे आम लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी आ रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। मोहल्ले के बीमार बुजुर्गों को अस्पताल ले जाने में मुश्किलें आ रही है, और सबसे ज्यादा डेंगू का भय सता रहा है।
स्थानीय वार्ड सदस्य राजकिशोर सिन्हा का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष अनु सिन्हा के नेतृत्व में पानी हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, किन्तु पानी को पूरी तरह से हटाने में तीन से चार दिन का और समय लगेगा।
उन्होंने भी राज्य सरकार के स्तर पर राहत कार्यों में उदासीनता की बात कही।

Post Top Ad -