पटना [अनूप नारायण] :
बुधवार को लगातार तीसरी बार दरौंदा में चक्रव्यूह रचना करते नजर आए राजद के अभिमन्यु तेजस्वी यादव. उप चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुके तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवार उमेश सिंह के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं 10 व 11अक्टूबर को लगातार जनसभा आयोजित करने के बाद बुधवार को वह अपने प्रत्याशी के लिए फिर जनसभा कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं को सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपने उम्मीदवार के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दे रखा है.
बुधवार को लगातार तीसरी बार दरौंदा में चक्रव्यूह रचना करते नजर आए राजद के अभिमन्यु तेजस्वी यादव. उप चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुके तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवार उमेश सिंह के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं 10 व 11अक्टूबर को लगातार जनसभा आयोजित करने के बाद बुधवार को वह अपने प्रत्याशी के लिए फिर जनसभा कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं को सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपने उम्मीदवार के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दे रखा है.
बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी सभा दरौंदा विधानसभा के डीबी पकड़ी हाई स्कूल के परिसर में दोपहर 2 बजे आयोजित थी. उनके साथ प्रदेश स्तर के राजद नेता तथा राजद नेत्री हिना शहाब, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, विधायक सत्यदेव सिंह, विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व मंत्री विक्रम कुॅअर शामिल रहें. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परमात्मा राम द्वारा की गई.
दरौंदा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी उमेश सिंह की पत्नी गुड़िया सिंह पैदल सघन जनसंपर्क अभियान चला रही हैं तथा अपना आंचल पसार कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए अपने पति उमेश सिंह के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील कर रही है लोगों की सहानुभूति बहुरानी गुड़िया सिंह के प्रति ज्यादा नजर आ रही है. चुनावी आपाधापी के बीच महारानी बनाम बहु रानी की लड़ाई काफी रोचक होते जा रही है.