मंसूरचक में 'करवा चौथ' पर गीतकार अखिल के गाने हुए जारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

मंसूरचक में 'करवा चौथ' पर गीतकार अखिल के गाने हुए जारी

मंसूरचक/बेगूसराय/मनोरंजन [अनूप नारायण] :
प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर स्थित मानकी संगीत कला केंद्र के सभागार में बुधवार को महिलाओं के प्रमुख त्योहार "करवा चौथ" की पूर्व संध्या पर चर्चित गीतकार अखिल सिंह के गाने "व्रत पिया जी के प्यार का" को फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, केंद्र के निदेशक अजय अनंत, अनमोल अकेला, अमन गौतम आदि ने जारी किया।गाने जारी करते हुए अभिनेता कश्यप ने कहा कि ज़िले की सांस्कृतिक गतिविधियां लगातार सुर्खियां बन रही हैं और उसी कड़ी में इस पवित्र त्योहार पर करवा चौथ पर इस कर्णप्रिय गाने को जारी किया जा रहा है जो लोगों को अवश्य पसंद आएगा।अजय अनंत ने गीतकार अखिल सिंह का स्वागत किया और उन्हें बेगूसराय का गौरव बताया।मौके पर राकेश महंथ, राजीव कुमार, बिट्टू कुमार सहित कई कलाकार उपस्थित थे।बताते चलें कि बेगूसराय के सिमरिया से जुड़े उभरते गीतकार अखिल सिंह ने लगभग डेढ़ सौ गाने की रचना की है जिसे इंदु सोनाली,आलोक कुमार, डॉ धीरज, करिश्मा राठौड़ सहित कई नामचीन कलाकारों ने अपनी आवाज़ भी दी है।इससे पूर्व कैनी हम तीज के वरतिया, आया तेरे द्वार माँ, रुखसत, इश्क है बेजुबान आदि गाने से अखिल सुर्खियां बटोर चुके हैं।

Post Top Ad