शर्मनाक : भुखमरी से लड़ाई में असमर्थ हिन्दुस्तान, पाक ने लगाई सुधार की लम्बी छलाँग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

शर्मनाक : भुखमरी से लड़ाई में असमर्थ हिन्दुस्तान, पाक ने लगाई सुधार की लम्बी छलाँग



ग्लोबल हंगर इंडेक्स ने 2019 के लिये भुखमरी में विश्वभर के देशों की रैंकिंग जारी कर दी है. इस बार 117 देशों की सूची में भारत 102 रैंक पर है. पिछले वर्ष 119 देशों की सूची में भारत को 103 रैंक मिला था. कुछ देशों से रिपोर्ट्‌स एवं रिसर्च के समस्त डाटा समय पर उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उन्हें इस बार की रैंकिंग सूची से बाहर रखा गया है, एवं इस बार की सूची में कुछ ऐसे नये देश शामिल हैं, जो 2018 की सूची में शामिल नहीं थे. इन उलट-फेर का लाभ भारत को मिला, और भारत रैंकिंग सूची में एक पायदान ऊपर आ पाया. अगर पिछले साल की सूची में शामिल सभी देशों का पूरा डाटा उपलब्ध हो गया होता, और वे सभी देश इस बार भी सूची में शामिल होते तो भारत का स्थान और अधिक पीछे चला गया होता.

जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान जो वर्ष 2018 में भारत से 3 पायदान पीछे 106 रैंक पर था, इस बार अचानक से सुधार की लंबी छलाँग लगाते हुए 94 रैंक पर पहुँच गया. भुखमरी एवं कुपोषण के क्षेत्र में सुधार के लिए पाकिस्तान को 12 पायदान की बढ़त मिली. 



जिस देश में भुखमरी एवं कुपोषण से ज़्यादा लोग ग्रस्त होते हैं एवं मरते हैं, ग्लोबल हंगर इंडेक्स की सूची में उस देश को उतना ही नीचे (पीछे) रैंक मिलता है, और जो देश भुखमरी एवं कुपोषण की स्थिति में जितना अधिक सुधार कर लेता है, उसे इस रैंकिंग सूची में उतना ही ऊपर (टॉप पर) स्थान मिलता है.       

भारत के पड़ोसी देशों में अब सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान ही एकमात्र ऐसा देश रह गया है जो इस वर्ष 108 रैंक पर है, और भारत से 2 पायदान पीछे है, अन्यथा अन्य सभी पड़ोसी देशों (श्रीलंका-66 रैंक, नेपाल-73 रैंक, बांग्लादेश-88 रैंक, पाकिस्तान-94 रैंक) का परफॉर्मेंस भारत से अच्छा है.



पिछले वर्ष 2018 में भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका 67 रैंक, नेपाल 72 रैंक, बांग्लादेश 86 रैंक, पाकिस्तान 106 और अफ़ग़ानिस्तान 111 रैंक पर था, जबकि भारत 103 रैंक पर था. तब भारत पाकिस्तान एवं अफ़ग़ानिस्तान दोनों की तुलना में बेहतर था. किंतु इस बार की रैंकिंग में पाकिस्तान ने अचानक से 12 पायदान ऊपर की छलाँग लगा दी और 94 रैंक पर चला गया. इस प्रकार अब सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान ही एक मात्र ऐसा देश बच गया है जो भुखमरी की स्थति में भारत से भी पिछड़ा है, अन्यथा अन्य सभी पड़ोसी देशों - श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान - की स्थिति भारत से अच्छी है. यह भारत के लिए काफ़ी शर्मनाक भी है, और विकास की जगह विनाश की ओर बढ़ रहे कदमों का सूचक भी है.         



(पत्रकार : धनंजय कुमार सिन्हा)


Post Top Ad -