बिहार में मौसम ने ली करवट, बादल छाने से मौसम हुआ सुहावना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

बिहार में मौसम ने ली करवट, बादल छाने से मौसम हुआ सुहावना


22 OCT 2019

पटना : बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम सुहावना है तथा बादल छाए हुए हैं। इस बीच सोमवार की तुलना में मंगलवार को राजधानी के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अन्य शहरों में, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस, गया का 20.4 डिग्री और पूर्णिया का 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मंगलवार को कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं तथा कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

राजधानी पटना में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा बोरिंग रोड चौराहे पर  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 55वें जन्मदिन के अवसर पर
उनके अच्छे स्वस्थ और लंबी उम्र के लिए  हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार बीजेपी  के कार्यकर्ताओ ने हवन कर अमित शाह के जन्मदिन पर बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की ।

Post Top Ad -