Breaking News

6/recent/ticker-posts

राम मंदिर मामले की सुनवाई अंतिम दौर में, अयोध्या में लगाई गई धारा 144

अयोध्या/सेंट्रल डेस्क [शुभम मिश्र - सह संपादक] :
सुप्रीम कोर्ट में अरसे से चल रहे विवादित राम मंदिर एवं बाबरी मस्जिद मुद्दे के संभावित फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वहां के जिलाधिकारी अनुज झा द्वारा स्थिति से निपटने एवं शांति बनाये रखने हेतु धारा 144 लगाई गई है। जिसकी अवधि 10 दिसम्बर तक रखी गई है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक अयोध्या विवाद का संभावित फैसला, दीपोत्सव, चेहल्लुम और कार्तिक मेले को लेकर 2 महीने तक अयोध्या जिले में धारा 144 लागू रहेगी।
बता दें कि इस बार अयोध्या विवाद का संभावित फैसला एवं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की मांग एवं मुस्लिम पक्षकारों द्वारा इसपर कड़ा रूख़ अख्तियार करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि हमलोग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं। उनके तरफ़ से यह भी कहा गया है कि दीपावली महोत्सव को लेकर अयोध्या में आने वाले दर्शनार्थियों पर इसका असर नहीं होगा। अयोध्या में बड़ी संख्या में फोर्स बुलाई गई है एवं जिला प्रशासन अलर्ट पर है। फोर्स के लिए 200 स्कूलों को आरक्षित किया गया है।
इसके पूर्व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा था कि अयोध्या मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को समाप्त होगी।