फी में बढ़ोतरी हो जाने से आईआईटी की तैयारी करने वाले गरीब छात्र में सरकार के खिलाफ आक्रोश है, वही बिहार में मात्र दो संस्थान थे, जंहा से छात्र एमटेक करते थे। सरकार ने उन दोनों कॉलेजो का स्टीपेन बन्द करने का निर्देश दे दिया है,जिससे छात्र काफी दुखी है. सरकार को पीड़ित छात्रों की बातों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। सरकार यदि हमारी मांगो को अनदेखी करती है तो हम सभी छात्र मिलकर आगे राष्ट्रपति के नाम चिठ्ठी लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।
फी में बढ़ोतरी हो जाने से आईआईटी की तैयारी करने वाले गरीब छात्र में सरकार के खिलाफ आक्रोश है, वही बिहार में मात्र दो संस्थान थे, जंहा से छात्र एमटेक करते थे। सरकार ने उन दोनों कॉलेजो का स्टीपेन बन्द करने का निर्देश दे दिया है,जिससे छात्र काफी दुखी है. सरकार को पीड़ित छात्रों की बातों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। सरकार यदि हमारी मांगो को अनदेखी करती है तो हम सभी छात्र मिलकर आगे राष्ट्रपति के नाम चिठ्ठी लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।