रेलवे के निजीकरण के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने फूंका पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने फूंका पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला


 20 OCT 2019

पटना के एनआईटी  मोड़ पर जन अधिकार छात्र परिषद ने  आई आई टी कॉलेज के फी बढ़ोतरी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि आईआईटी से एमटेक करने वाले छात्रों की फी में 12 गुना वृद्धि करने, एमआईटी मुज़फ़्फ़रपुर, बीसीई भागलपुर के छात्रों को स्टीपेन बन्द करने और  रेलवे के निजीकरण के विरुद्ध आज हमलोगों ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया। 


 फी में बढ़ोतरी हो जाने से आईआईटी की तैयारी करने वाले गरीब छात्र में सरकार के खिलाफ आक्रोश है, वही बिहार में मात्र दो संस्थान थे, जंहा से छात्र एमटेक करते थे। सरकार ने उन दोनों कॉलेजो का स्टीपेन बन्द करने का निर्देश दे दिया है,जिससे छात्र काफी दुखी है. सरकार को पीड़ित छात्रों की बातों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। सरकार यदि हमारी मांगो को अनदेखी करती है तो हम सभी छात्र मिलकर आगे राष्ट्रपति के नाम चिठ्ठी लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।

Post Top Ad -