पटना : जे डी विमेंस कॉलेज की छात्राओं का पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन जारी है। आज सुबह से ही छात्राएं सड़क पर उतर आई हैं। बेली रोड पर स्थित पुलिस मुख्यालय जहां डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कार्यालय भी है, उसके सामने छात्राओं का जोरदार हंगामा काफी देर से चल रहा है। इस कारण बेली रोड पर आवागमन भी ठप हो गया है। छात्राओं की मांग है कि जे डी विमेंस कॉलेज परिसर के भीतर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर को अविलंब हटाया जाए।
दरअसल पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी बिहार सरकार का एक नया यूनिवर्सिटी है, जिसके पास वर्तमान में इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव भी है। इस वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा बिहार सरकार की मदद से अलग-अलग कोर्स को पढ़ाने के लिए शहर के अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में कमरा लिया गया है ताकि वहां क्लास चलाई जा सके।
पटना विमेंस कॉलेज में सिर्फ छात्राएं पढ़ती है। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर विषयों का स्टडी सेंटर पटना विमेंस कॉलेज के परिसर के भीतर दिए जाने की वजह से वहां पुरूष छात्रों, सम्बन्धित शिक्षकों एवं पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी से जुड़े अधिकारियों की प्रतिदिन एंट्री हो पाएगी। इसे लेकर छात्राओं में खासा विरोध है और वे सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग पर अड़ी हुई हैं।
प्रदर्शन में छात्राओं के अलावा इक्के-दुक्के उनके अभिभावक भी मौजूद हैं। अभिभावकों का कहना है कि सरकार एवं प्रशासन के जिन लोगों ने भी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के को-एजुकेशन कोर्स का क्लासरूम सेंटर पटना विमेंस कॉलेज में डालने का निर्णय लिया, उनकी नीयत ठीक नहीं है। ऐसे अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई मनचला अफसर राज्य सरकार के किसी नियम एवं व्यवस्था के बहाने अपनी गलत नीयत को लेकर लड़कियों के कॉलेज में आने-जाने की व्यवस्था जुटा पाने का साहस ना कर पाए।