21 OCT 2019
पटना: बिहार के 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट के लिए आज मतदान किया जा रहा है। अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की काफी भीड़ देखी जा रही है। चुनाव के दौरान किसी भी असामाजिक तत्वों से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
पुलिस प्रशासन ने मतदान केंद्रों से लेकर सड़क तक भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है ताकि मतदाताओं को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान शुरू होने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखी जा रही है। आपको बताये कि लगभग 32 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के साथ ही सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा।
आज किशनगंज, बख्तियारपुर, बेलहर, दरौंदा, सिमरी और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र और लोकसभा क्षेत्र पर उपचुनाव के लिए सभी सीटों पर मतदान हो रहा है।