गिद्धौर [सुशान्त] :
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा एवं केतरु नवादा में रविवार 20 अक्टूबर को नुक्कड़ साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन हिंदी का साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रकल्प पगडंडी जमुई के बैनर तले आयोजित होगा।
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा एवं केतरु नवादा में रविवार 20 अक्टूबर को नुक्कड़ साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन हिंदी का साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रकल्प पगडंडी जमुई के बैनर तले आयोजित होगा।
इस बात की जानकारी पगडंडी जमुई के अध्यक्ष डॉ. रविश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि केतरु नवादा स्थित काली मंदिर के निकट दोपहर 12 बजे एवं गंगरा गांव के मुख्य चौक पर दिन के 2 बजे नुक्कड़ साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम में पगडंडी जमुई के कार्यसमिति सदस्यों के अलावा स्थानीय बुद्धिजीवी भी भाग लेंगे।