सोनो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विदेशी शराब के साथ मालवाहक ऑटो जब्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

सोनो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विदेशी शराब के साथ मालवाहक ऑटो जब्त



सोनो/जमुई [Edited by: Sushant] :
शनिवार को सोनो पुलिस को विदेशी शराब लदे मालवाहक ऑटो को जब्त करने में सफलता मिली। बता दें कि शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के मोहगांव तीन पुलिया के पास पुलिस द्वारा सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बटिया की ओर से मालवाहक ऑटो में विदेशी शराब लादे शराब तस्कर आ रहे थे। लेकिन पुलिस को देखते ही उनके होश उड़ गए। आननफानन में गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर भागने में शराब तस्कर सफल हो गये।

इसके बाद सोनो पुलिस को सिर्फ शराब लदी मालवाहक गाड़ी मिली जिसे थाना में लाया गया। गाड़ी की जाँच करने पर 20 कार्टून 375 एमएल की रायल स्टैग विदेशी शराब बरामद हुई। शराब तस्कर बड़ी चतुराई से शराब ला रहे थे। शराब की कार्टून गाड़ी में नीचे रखे गए थे और उसके उपर अलग-अलग कोल्डड्रिंक के कार्टून रखे हुए थे ताकि किसी को भी गाड़ी में शराब होने की भनक भी नहीं लग सके।

बगल में झारखंड राज्य होने से शराब की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। तस्कर अपनी जान हथेली पर रखकर भी शराब की तस्करी कर रहे हैं। शराब तस्करी की नकेल कसने मे सोनो पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। सोनो पुलिस लगातार शराब व बालू खनन माफिया पर सख्त है। जिस वजह से माफियाओं मे हलचल मचा हुआ है। बिहार सरकार ने करोड़ों रुपए त्याग कर शराबबंदी लागू किया है। जिसे अमल में लाने के लिए सोनो पुलिस भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

इस वाहन जाँच में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई शब्बीर अहमद सहित पुलिस जवानों ने अहम भूमिका निभाई।

[इनपुट : मदन शर्मा]

Post Top Ad -