गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
अरे रे रे! चौंकिए मत। आप सोच रहे होंगे बिजली तो है ही नहीं गिद्धौर में अभी फिर झटका कैसे लगा, वो भी जोर का। दरअसल बात यह है कि मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे से ही गिद्धौर में बिजली गुल है। इस वजह से लोगों के कामकाज तो ठप हैं ही, मोबाइल और इन्वर्टर भी जवाब दे चुका है। बिजली नहीं रहने का एक कारण यह भी रहा कि दोपहर 1 बजे से ही गिद्धौर में जोरदार बारिश हुई।
अरे रे रे! चौंकिए मत। आप सोच रहे होंगे बिजली तो है ही नहीं गिद्धौर में अभी फिर झटका कैसे लगा, वो भी जोर का। दरअसल बात यह है कि मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे से ही गिद्धौर में बिजली गुल है। इस वजह से लोगों के कामकाज तो ठप हैं ही, मोबाइल और इन्वर्टर भी जवाब दे चुका है। बिजली नहीं रहने का एक कारण यह भी रहा कि दोपहर 1 बजे से ही गिद्धौर में जोरदार बारिश हुई।
देखिये वीडियो >>
दोपहर में आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों को देख बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया गया था। लेकिन जोरदार बारिश के बाद भी जब बिजली नहीं दी गई तो लोगों की परेशानियां बढ़ गई।
इसका निदान ढूंढने और बिजली कब तक आएगी यह जानने हमने गिद्धौर पावर हाउस में सम्पर्क किया। वहाँ से बताया गया है कि बारिश और मेला की वजह से गिद्धौर में बिजली काटी गई है। अब बिजली देर रात 11 बजे के आसपास आएगी। तब तक आप भी इंतजार कीजिये और हमलोग भी करते हैं।