गिद्धौर के मौरा गांव में दो पक्षों में झड़प, कुदाल से काट दी नाक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 8 October 2019

गिद्धौर के मौरा गांव में दो पक्षों में झड़प, कुदाल से काट दी नाक



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा / मो.अंजुम आलम】:-

पिता-पुत्र के झगड़े को छुड़ाने के दौरान बेरहम भतीजा ने कुदाल से वार कर अपने ही चाचा का नाक काट डाला। परिजन द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ. आफताब आलम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफ़र कर दिया गया। 


घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव की है जहां सुधीर मांझी अपने पिता महेश मांझी से झगड़ा कर रहा था। दोनों पिता-पुत्र के झगड़ा को देख मदन मांझी छुड़ाने लगा इसी दौरान सुधीर ने घर मे रखे कुदाल से मदन के नाक पर वार कर दिया जिससे नाक का आधा भाग कट गया। इधर घायल ने आरोपित पर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

Input - (अजीत कुमार झा/मौरा)

Post Top Ad