ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई डीएम का राम अवतार! एसपी की मौजूदगी में किया रावण का वध

जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
दशहरा के अवसर पर मंगलवार को जमुई (Jamui) के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार (Jamui DM Dharmendra Kumar) ने हिस्सा लिया।
उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना कर विधि-विधान सहित असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनकर रावण का वध किया। जिसके बाद रावण धूं-धूं कर आतिशबाजी के साथ जल उठा।
इस अवसर पर जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु (Jamui SP Dr. Inamul Haq Mengnu) भी उनके साथ रहे।

आपको बता दें कि रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में मौजूद रही।
विदित हो कि जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में वर्ष 1992 में पहली बार रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके बाद से अनवरत यह आयोजन होता आ रहा है।

इस दौरान आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और इसे लेकर प्रशासन के जवान मुस्तैदी से जुटे रहे।

[इनपुट : अर्जुन अरनव]

#Dussehra #Jamui #ShriKrishnaSinghStadium
#दशहरा #जमुई #रावण_वध