ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बाढ़ पीड़ितों के लिए युवाओं ने एकत्र की सहायता राशि

गिद्धौर  (न्यूज़ डेस्क) :-
बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित कुशल युवा प्रोग्राम के लर्नर ने गिद्धौर स्थित कौशल विकास केन्द्र (बीएसडीसी) में बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्रित की।
गुरुवार को सेंटर कॉर्डिनेटर अभिजीत जयसवाल ने युवाओं द्वारा एकत्रित राशि को सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फॉउंडेशन को सुपुर्द किया।


फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुन्दरम ने सेंटर कॉर्डिनेटर एवं लर्नर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बिहार में बाढ़ से त्रस्त लोगों के लिए संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। एकत्रित सहयोग राशि को बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा। जिले के अन्य हिस्सों से भी इच्छुक व्यक्ति पुराने कपडे, खाद्य पदार्थ एवं सहायता राशि देकर पीड़ितों को राहत पहुंचा सकते हैं। इसके लिए कलेक्शन पॉइंट भी बनाये गए हैं। इसके अलावा सहयोग राशि पेटीएम, फ़ोन पे, गूगल पे एवं फाउंडेशन के वेबसाइट पर जाकर भी डोनेट किया जा सकता है।


मौके पर फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार झा, धमना प्रतिनिधि अभिलाष कुमार,  अनुराधा पांडे , नीतू कुमारी, रुचिका कुमारी पांडेय, अंजनी कुमारी, खुशबू कुमारी, तनु सिन्हा, अंजली कुमारी, ऋतिक कुमार, अपराजिता आचार्या, अनुष्का आचार्या, सोनेलाल कुमार, नीरज कुमार, बब्लू कुमार, गुफरान खान आदि मौजूद थे।