पटना [अनूप नारायण] :
बिहार करनी सेना के पदाधिकारियों ने बुधवार को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके में जल प्रलय प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख पंकज कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, कुमार अभिषेक, नीतीश सिंह कछवाहा, राधा कृष्ण बिल्डर्स के संजय प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पंकज कुमार सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में करणी सेना पटनावासियों के साथ है तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए उनके हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की कि लोगों की नि:स्वार्थ भावना से सेवा कर रहे संगठनों को उचित सहायता उपलब्ध कराई जाए।