जमुई सांसद बोले, नीतीश कुमार ही होगें NDA के सीएम का चेहरा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 अक्टूबर 2019

जमुई सांसद बोले, नीतीश कुमार ही होगें NDA के सीएम का चेहरा

(जमुई से अर्जुन अरनव की रिपोर्ट) Edited by-Abhishek :-

समस्तीपुर के उपचुनाव प्रचार पर विराम लगते ही सांसद चिराग सक्रिय होकर अपने सांसदीय क्षेत्र की समस्याओं के निपटारे कीओर अपना कदम बढ़ा दिया है। अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर विकास की गति को बढ़ावा देने की रणनीति बनाने में सभी लोजपा कार्यक्रताओं के मत को एकत्रित करने की कवायद शुरू हो गयी है।


 इसी क्रम में रविवार को जमुई सांसद चिराग पासवान द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मलयपुर स्थित नवनिर्वाचित लोजपा जिलाध्यक्ष रूबेन सिंह के घर पहुंचे। सांसद ने सर्वप्रथम जमुई के पूर्व विधायक हिरा जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया। वहीं पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। एनडीए में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। सीट बंटवारे में भी कोई पेच नहीं फंसेगा। अपार बहुमत से विधानसभा का चुनाव एनडीए जीतेगी।  उन्होंने कहा कि सोमवार को बिहार के कई सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए को शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी । सभी सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता एनडीए के कार्यों से खुश है। बिहार में एनडीए की आंधी चलेगी। विरोधी कहीं भी टिक नहीं पाएंगे। विकास की चर्चा करते हुए चिराग ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में झाझा से चकाई तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए वे लगातार रेल मंत्रालय के संपर्क में बने हैं। उन्होंने चिर प्रतीक्षित बटिया के चिरेन पुल निर्माण के मांग पर भी पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि किस कारण से पुल का निर्माण रुका हुआ है इसको वे देखेंगे। पुल को लेकर काफी परेशानी होती है। यह बात उनके संज्ञान में आया है। जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो सकेगा।


इस मौके पर लोजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रुबेन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश भगत, जदयू के नेता इंजीनियर शंभू शरण सहित कई अन्य लोग व लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post Top Ad -