19 अक्टूबर 2019
हरियाणा के सिरसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर मामले को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों पर बड़ा हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब कश्मीर के कुछ भाग को छीन लिया गया और पीओके बना दिया गया, तब दिल्ली में बैठी तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सोती रही।
मोदी ने कहा कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने कश्मीर के दो परिवारों को लूट की खुली छूट दे दी। उसके बाद योजनाबद्ध तरीकों से भाईचारा और सद्भावना को बनाए रखने वाली सूफी परंपरा का दफन कर दिया गया।
आज जब अधिकतर विपक्षी पार्टियां कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाए जाने के बाद कश्मीर क्षेत्र पर लगाए गए अंकुश को लेकर वर्तमान केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं, मानवाधिकार को दमन किए जाने की दुहाई दी जा रही है, विश्व के कई अन्य देशों के लोगों के द्वारा भी भारत की वर्तमान केंद्र सरकार पर कश्मीर मामले में मानवाधिकार का हवाला देते हुए दबाव बनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ वर्तमान केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उल्टे वर्तमान मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व के कार्यकालों के ऊपर कश्मीर मामले को बिगाड़ने का आरोप मढ़ रहे हैं।