लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :-
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी बाजार में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे सड़क पर पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।
एक तरफ जहां स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई होती है वहीं गांव में जल निकासी के लिए नाला नहीं रहने से बाजार के अंदर घरों में इस्तेमाल किया गया गंदा पानी भी सड़क पर बहने लगता है़। इस गंदे पानी से सड़क हमेशा कीचड़मय रहता है। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं सड़कों पर बेचने वाला गंदा जल स्थानीय ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।