गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) | अभिषेक कुमार झा एवं धनन्जय कुमार 'आमोद' की संयुक्त रिपोर्ट :-
यूं तो आमतौर पर जनता की नजर में पुलिस की छवि अक्सर खराब बनी रहती है, लेकिन सच्चाई ऐसा नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने मानवता का परिचय देते हुए सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह आम लोगों की नजर में आदर्श और कर्तव्यपरायण के पर्याय के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं। इनके कार्यशैली से आमजन भी बिना प्रसंशा किये नही रह पाते। जी हां, हम बात कर रहे हैं चरकापत्थर थाने से ट्रांसफर हो के गिद्धौर थाना आए सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह जो आम लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत और आदर्श बने हैं।
वैसे तो कहावत है सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और ना ही सेवा करने से कोई पद की मर्यादा कम होती है, कुछ इसी तर्ज पर अपनी सोच रखने वाल गिद्धौर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह जनहित में नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे है। पुलिस अधिकारी रह कर भी जनसेवा की भावना से ये ओतप्रोत हैं।
[40 किलोमीटर से मिलने आते हैं प्रसंशक]
श्री सिंह के इस सेवा भावना की प्रशांसा करते हुए चरकापत्थर थाना क्षेत्र से गिद्धौर आए दर्जनों चाहने वालों ने बताया कि साहब चरकापत्थर में अपने कार्यकाल के दौरान हम गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नही थे। हम ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्याओं में उलझने से पहले हमें एकत्रित कर उसका निष्पादन त्वरित करते थे। ऐसे में हम हमलोगों के लिए दिल में आज भी इनका कार्यशैली को याद करते हुए इनके जनसेवा की भावनाएं 40 किलोमीटर दूर गिद्धौर मिलने के लिए खींच लाता है। चरकापत्थर से गिद्धौर आये ग्रामीणों कहते हैं कि नक्सल प्रभावित थाना होने के बाद भी हम ग्रामीणों पर भय जैसी बात अनुभव नहीं हुई, पर साहब के गिद्धौर आ जाने से हम गरीबों को एक अभिभावक की कमी खल रही है।
[ गिद्धौर में भी इनके सक्रियता के हैं चर्चे]
गिद्धौर थाना क्षेत्र में चाहे बालू माफियाओं की बात हो या किसी अन्य कांडों की श्री सिंह इन सब पर सक्रियता से अपनी कानूनी पकड़ बनाये हैं। कई बार बालू लड़े ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले माफियाओं के फन कुचलने के काम किया। गिद्धौर रेलवे स्टेशन के तरफ चोरों के बढ़ते उत्पात पर लगाम लगाने में इनकी महती भूमिका रही है। स्थानीय लोग भी इनके दुरुस्त कार्यशैली को सलाम किये बगैर नही रहते।