गिद्धौर मेला देखने आया था युवक, अपराधियों ने कर लिया अगवा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 October 2019

गिद्धौर मेला देखने आया था युवक, अपराधियों ने कर लिया अगवा

【gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क】 :-

गिद्धौर -खैरा सीमा क्षेत्र के गिद्धौर पुल के समीप मेला देख कर लौट रहे युवक को अपराधियों ने टेंपू रुकवा कर अगवा कर लिया। अगवा युवक कोल्हुआ पंचायत के खड़हुआ गांव निवासी पारो माझी के पुत्र बोधा मांझी बताया जा रहा है। इस बाबत अगवा युवक के पिता पारो मांझी एवं परिजन खैरा थाना पहुंचकर सकुशल बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष विनोद राम से गुहार लगाया है। वही खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कैला पासवान, संजय मांझी एवं अन्य लोगों पर अगवा करने का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी देते हुए पारो मांझी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मेरे पुत्र पुत्री मेला देखने के लिये गिद्धौर गए थे। मेला देख कर रात्रि 9:00 बजे अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने गिद्धौर पुल के समीप उनका टेंपू रुकवा कर उसमें सवार मेरे बेटे के साथ पहले मारपीट किया फिर उसे अपने साथ ले कर चले गए। इसकी सूचना मेरी बेटी ने फोन से मुझे दी। हमने इसकी सूचना तत्काल खैरा थाना अध्यक्ष विनोद राम को दिया। वे मामले की सूचना मिलने पर  दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर मामले की छानबीन किया,लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।  इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष विनोद राम से पूछे जाने पर बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Input - अरुण रंजन

Post Top Ad