जलजमाव से हो रही परेशानियों के कारण लोगों का फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने छपरा एनएच 30 को किया जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 October 2019

जलजमाव से हो रही परेशानियों के कारण लोगों का फूटा गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने छपरा एनएच 30 को किया जाम




राजधानी पटना के अगमकुआं थाना इलाके में नंदलाल छपरा एनएच 30 के पास जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पिछले 10 दिनों से जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। कई बार अधिकारियों को जानकारी भी दी गई, लेकिन अभी तक जलजमाव की समस्या से निदान नहीं मिल पाया। पटना में पिछले दिनों बारिश के कारण पटना शहर डूब  गया था। जिसके बाद से लगातार पटना में जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जाम हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। इस दौरान कई मरीज जाम में फंस गए हैं। स्कूली बस भी सड़क जाम में फंसे हुए हैं, जिससे स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 3 घंटों से लगातार सड़क जाम है, जिससे 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। जाम में फंसे महिला मरीज को पुलिस प्रशासन ने अपनी जिप्सी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है ,लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जबतक जलजमाव की समस्या से निदान नहीं मिलेगा सड़क जाम रखेंगे। 

Post Top Ad