बिहार में जमात-उल-मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन की गतिविधियां बढ़ गई हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के डीजी वाई.सी. मोदी ने कहा कि उक्त आतंकी संगठन से जुड़े 125 संदेहास्पद लोगों के नाम संबंधित एजेंसियों सौंप दिए गए हैं. यह आतंकी संगठन बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आतंकवाद निरोधी दस्ते, विशेष कार्यबल के प्रमुखों का दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है, जिसमें गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, एनआईए के डीजी वाई.सी. मोदी, पूर्व आईबी विशेष निदेशक और नगालैंड के राज्यपाल आरएन रवि मौजूद हैं.
इसी कॉन्फ्रेंस में योगेश चंदर मोदी ने इस बात का खुलासा किया कि इन दिनों बिहार सहित महाराष्ट्र, केरल एवं कर्नाटक में जमात-उल-मुजाहिद्दीन (बांग्लादेश) आतंकी संगठन की बढ़ी हुई गतिविधियों को नोटिस किया गया है.