【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर प्रखंड में इन दिनों गैस की किल्लत से उपभोक्ता परेशान हैं। गैस सिलेंडर लेने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जा रही है। जिसके कारण वितरण करने में परेशानी हो रही है। लोगों की भीड़ को देखते हुए कभी कभी स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लेना पड़ता है।
बताया जाता है कि समय पर ट्रक नहीं आ रहा है। जिसके कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इस दिशा में गैस एजेंसी के एक कर्मी बताते हैं कि आपूर्ति के लिए पहल की जा रही है।
लेकिन, फिलहाल आवस्यकता के अनुसार गैस की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, इसको लेकर कुछ जगहों पर होम डिलीवरी भी बंद की गई है।
लेकिन, फिलहाल आवस्यकता के अनुसार गैस की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, इसको लेकर कुछ जगहों पर होम डिलीवरी भी बंद की गई है।
इसको लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ गयी है। कर्मी ने बताया कि यदि आपूर्ति सामान्य रही तो चार-पांच दिन के भीतर गैस सिलेंडर का वितरण आसानी से होगा और यह स्थिति भी सामान्य हो जाएगी।
(फ़ोटो इनपुट- अजीत कुमार झा)